Super Exam Physics Communication System / संचार तंत्र Question Bank इलेक्ट्रॉनिकी एवं संचार

  • question_answer
    एक इन्ट्रीसिक अर्द्धचालक का ताप गुणांक है –

    A) धनात्मक

    B)   ऋणात्मक

    C)   शून्य

    D)   धातु के समान

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - ऋणात्मक
    व्याख्या - एक शुद्ध अर्ध-चालक जिसमें किसी भी प्रकार की अशुद्धि न हो नैज अर्धचालक (Intrinsic Semi-Conductor) कहलाते हैं। अर्थात प्रकृति से प्राप्त शुद्ध अर्ध-चालक नैज अर्धचालक होते हैं। उदाहरण- शुद्ध जरमेनियम तथा शुद्ध सिलिकॉन (Pure Si) नैज अर्धचालक होते हैं। कमरे के ताप पर चालकता बढ़ाने के लिए अशुद्धि मिलाई जाती है। इनमें अशुद्धि के रूप पंचम समूह के आसेनिक (As), एंटीमनी (Sb) तथा फास्फोरस (P) को और तृतीय समूह के एल्युमिनियम (AI), बोरॉन , गेलियम (Ga) व इंडियम (In) को मिलाया जाता है। इंट्रीसिक अर्द्धचालकों का ताप गुणांक ऋणात्मक होता है। निम्न ताप य \[0{}^\circ \] K ताप पर क्रिस्टल में सभी संयोजी इलेक्ट्रॉन इतनी मजबूती से बंधे होते हैं कि Ge से धारा प्रवाह के लिए कोई भी मुक्त इलेक्ट्रॉन उपलब्ध नहीं होता है अत: \[0{}^\circ \] K पर शुद्ध जर्मेनियम क्रिस्टल वस्तुतः विद्युत का चालन नहीं करता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner