Super Exam Physics Communication System / संचार तंत्र Question Bank इलेक्ट्रॉनिकी एवं संचार

  • question_answer
    टेलीविजन दर्शक डिश एंटीना प्रयुक्त करते हुए बरसात में उपग्रह सिंग्नल नहीं प्राप्त करते क्योंकि                      (UPPCS 2017)
    1. एंटीना छोटे होते हैं।
    2. वर्षा की बूंदे रेडियो तरंगों की ऊर्जा अवशोषित करती हैं।
    3. वर्षा की बूंदे रेडियो तरंगों की ऊर्जा की मूल दिशा को विचलित करती है।
    4. उपरोक्त कथनों में से कौन सही है?

    A) केवल 1

    B)   केवल 1 और 2

    C)   केवल 2 और 3

    D)   1, 2 और 3

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर -.1, 2 और 3
    व्याख्या - टीवी सिग्नलों का संचरण- दृष्टि रेखीय रेडियो संचार होने के कारण पृथ्वी की वक्रता के कारण ये सीधी तरंगे किसी बिन्दु पर अवशोधित हो जाती हैं। अधिक दूरी तक प्रसारण के लिए टेलीविजन प्रसारण में इसलिए प्रेषित टॉवर की ऊंचाई अधिक ली जाती है। बरसात में रेडियो तरंगे वर्षा की बूंदों से टकराकर आंशिक रूप से या पूर्णत: ऊष्मीय ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है। और बूंदों द्वारा अवशोषित कर ली जाती है। वर्षा की बूंदे रेडियो तरंगों की ऊर्जा की मूल दिशा को विचलित करने में सक्षम होती है। अतः स्मरण रहे की यही ये कुछ कारक है जिसके कारण बरसात के मौसम छोटे एंटीना उपग्रह सिंग्नल पकड़ने में अक्षम हो जाते हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner