Super Exam Physics Magnetic Effects of Current / करंट का चुंबकीय प्रभाव Question Bank प्रत्यावर्ती धारा एवं धारा के चुम्बकीय प्रभाव

  • question_answer
    बैटरी के प्रचालन का मूल सिद्धांत है -

    A) अम्ल आधारित अंतक्रिया

    B) अपोहन (डायलाइसिस)

    C) विद्युत अपघट्य

    D) उपापचयन

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - विद्युत-अपघट्य
    व्याख्या - विद्युत सेल या बैटरी की संरचना में मुख्यतः धातु की बनी दो छड़ें होती हैं। जिन्हे इलेक्ट्रोड (Electrode) कहा जाता है। एक इलेक्ट्रोड घनावेशित और दूसरा ऋणावेशित होता है। घनावेशित छड़ एनोड (Anode) जबकि ऋणावेशित छड़ कैथोड (Cathode) कहलाती है। ये दोनों छड़ें जिस विलयन में रखी जाती है उसे विद्युत अपघट्य कहा जाता है। इसमें विद्युत धारा गुजर सकती है।
    विभिन्न प्रकार के सेल
    सेल का नाम प्रकार विद्युत वाहक बल एनोड कैथोड़ विद्युत अपघट्य
    1. सूखा सेल (Dry Cell) प्राथमिक 1.50 वोल्ट कार्बन की छड़ जस्ते की छड़ अमोनियम क्लोराइड की लेई
    2. वोल्टीय सेल (Voltaic Cell) प्राथमिक 1.08 वोल्ट तांबे की छड़ जस्ते की छड़ सल्फ्यूरिक एसिड \[\left( {{H}_{2}}S{{O}_{4}} \right)\]
    3. लेक्लांशे सेल(Leclanche Cell) प्राथमिक 1.50 वोल्ट कार्बन की छड़ जस्ते की छड़ कॉपर सल्फेट \[\left( CuS{{O}_{4}} \right)\]
    4. डेनियल सेल (Daniel Cell) प्राथमिक 1.08 वोल्ट तांबे का बर्तन जस्ते की छड़ कॉपर सल्फेट
    5. सीसा संचायक सेल (Lead Accumulator) द्धितीयक 2.2 वोल्ट सीसा-ऐंटिमनी प्लेट लिजार्थ का गंधक अम्ल वाला पेस्ट \[{{H}_{2}}S{{O}_{4}}-PbS{{O}_{4}}\]
    6. एडिसन का क्षारीय संचायक सेल (Edison's Alkali Accumulator) द्धितीयक 1.35 वोल्ट स्टील की बेलनाकार नली निकिल – स्टील का बॉक्स पोटैशियम हाइड्राक्साइड का 21% का घोल


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner