Super Exam Physics Magnetic Effects of Current / करंट का चुंबकीय प्रभाव Question Bank प्रत्यावर्ती धारा एवं धारा के चुम्बकीय प्रभाव

  • question_answer
    एक 100 वाट का बिजली का बल्ब 10 घंटे जलता है तो 5 रुपये प्रति यूनिट की दर से विद्युत खर्च होगा (RPSC 2012)

    A) 5 रुपये

    B) 10 रुपये

    C) 25 रुपये

    D) 50 रुपये

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - 5 रुपये
    व्याख्या - 100 वाट का बिजली का बल्ब 10 घंटे जलता है जहां - 5 रुपये प्रति यूनिट की दर से।
    बल्ब जलने में व्यय ऊर्जा                 = 100 वाट \[\times \] 10 घंटा
    = 1000 वाट घंटा
    = 1 किलोवाट घंटा
    = 1 यूनिट
    और 1 यूनिट में खर्च = \[5\times 1\]
    अतः = 5 रुपये विद्युत खर्च होगा।
    1 किलोवाट घंटा = 1 किलोवाट \[\times \] 1घंटा
    = 1000 सेकेंड\[\times \] 60 \[\times \] 60 सेकेंड
                            \[=\text{ }3.6\times 10\] वाट सेकेंड या जूल
    और युनिटों की संख्या होता है 


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner