Super Exam Economics National Income Accounting / राष्ट्रीय आय लेखा Question Bank राष्ट्रीय आय एवं अन्य मानक

  • question_answer
    वर्ष 2013-14 में भारत में प्रचलित कीमतों पर साधन लागत पर प्रति व्यक्ति विशुद्ध राष्ट्रीय आय थी-

    A) RS. 73,450             

    B)        RS.72,580

    C) RS.74,380                              

    D) RS. 71,682

    E) (e) इनमें से कोई नहीं

    Correct Answer: E

    Solution :

    उत्तर-(e) इनमें से कोई नहीं
    व्याख्या-आर्थिक समीक्षा 2014-15 के अनुसार, वर्ष 2013-14 में भारत में प्रचलित कीमतों पर प्रति व्यक्ति शुद्ध राष्ट्रीय आय RS. 80,388 थी। आर्थिक समीक्षा 2017-18 के अनुसार स्थिर एवं चालू कीमतों पर वर्ष 2017-18 में प्रति व्यक्ति आय क्रमशः RS.86,660 तथा RS. 1,11,782 थी आर्थिक समीक्षा 2018-19 के अनुसार वर्ष 2018-19 में स्थिर एवं चालू कीमतों पर प्रति व्यक्ति आय क्रमशः RS. 92,565 तथा RS.1,26,406 है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner