Super Exam Physics Light - Reflection and Refraction Question Bank प्रकाश एवं प्रकाशकीय यंत्र

  • question_answer
    कथन (A) एक चलचित्र में पूरी फिल्म के एक सिरे से दूसरे सिरे तक सामान्यतः 24 फ्रेम (Frame) प्रति सेकेंड प्रेक्षपित (Projected) किए जाते हैं।
    कारण (R) आंख की रेटिना (Retina) पर निर्मित प्रतिबिम्ब उद्दीपन (Stimulus) हटाने के बाद 0.1 सेकेंड तक बना रहता       (UPSC 2000)
    कूट

    A) और (R) दोनों सही है और (R) का सही स्पष्टीकरण है

    B) और (R) दोनों सही है और (R), का सही स्पष्टीकरण नहीं है ।

    C) सही है, परन्तु (R) गलत है।

    D) गलत है परन्तु (R) सही है।

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - सही है, परन्तु (R) गलत है।
    व्याख्या - एक चलचित्र में पूरी फिल्म के एक सिरे से दूसरे सिरे तक सामान्यतः 24 फ्रेम (Frame) प्रति सेकेंड प्रेक्षपित (Projected) किए जाते हैं। यह कथन सही है। परन्तु (R) गलत है, क्योंकि आंख की रेटिना पर निर्मित प्रतिबिम्ब उद्दीपन हटाने के बाद 1/16 सेकेंड बाद तक बना रहता है। इसे रेटिना को दृष्टि पटल भी कहा जाता है। जब पेशियां शिथिल होती है तो नेत्र लैंस और रेटिना के बीच की दूरी अर्थात नेत्र लैंस की फोकस दूरी 2.5 से.मी. होती है। मांसपेशियो द्वारा नेत्र लैंस की फोकस दूरी परिवर्तित करने के गुण को ही नेत्र की समंजन क्षमता (Accommodation Power of Eye) कहते हैं। और रेटिना पर किसी भी वस्तु का प्रतिबिम्ब उल्टा बनता है यह सूचना तंत्रिकाओं द्वारा सूचित होने पर मस्तिष्क इसे सीधा बनाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner