Super Exam Physics Current Electricity, Charging & Discharging Of Capacitors / वर्तमान बिजली, चार्ज और कैपेसिटर का निर Question Bank स्थिर विद्युत एवं विद्युत धारा

  • question_answer
    नीचे दी गई आकृति में दो प्रतिरोध \[3\Omega \] एवं \[2\Omega \] को समांतर क्रम में 1.5 वोल्ट के विद्युत कार्यवाहक बल के बैटरी के साथ जोड़ा जाता है। जिसका आंतरिक प्रतिरोध \[0.3\Omega \] है बैटरी से प्रवाहित धारा का मान है।

    A) 0.28 एम्पियर

    B) 1.25 एम्पियर

    C) 2.25 एम्पियर

    D) 1 एम्पियर

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - 1 एम्पियर
    व्याख्या - परिपथ समान्तर और श्रेणी क्रम दोनों में है। पहले समान्तर क्रम का प्रतिरोध निकालेंगे जहां = V= 1.5V
    \[\frac{1}{R}=\frac{1}{{{R}_{1}}}+\frac{1}{{{R}_{2}}}=\frac{1}{3}+\frac{1}{2}=\frac{5}{6}\]
    \[R=\frac{6}{5}\Omega \] तथा r = 0.30
    अब दोनों को श्रेणी क्रम में प्रतिरोध ज्ञात करेंगे
    \[R=\frac{6}{5}+\frac{3}{10}=\frac{12+3}{10}=\frac{15}{10}\]
    \[R=1.5\Omega \]
    ओम के नियम से V= IR
    \[l=\frac{R}{V}=\frac{1.5}{1.5}=1.\]एम्पियर


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner