Super Exam Economics Government Budget And The Economy / सरकार का बजट और अर्थव्यवस्था Question Bank भारत की कर व्यवस्था, बजट एवं राजकोषीय नीति

  • question_answer
    हाल ही में निर्मला सीतारमण ने बजट वित्त वर्ष 2020-21 पेश किया इसके संबंध में निम्न में से कथनों पर विचार कीजिए
    1. बजट में कृषि, सिंचाई और ग्रामीण विकास के लिए 10 सूत्री कार्य योजना का प्रस्ताव।
    2. बजट में सार्वजनिक और निजी भागीदारी के माध्यम से भारतीय रेल द्वारा किसान रेल सेवा शुरू करने का प्रस्ताव।
    3. पुलिस संबंधी विज्ञान, फारेंसिक विज्ञान, साइबर फारेंसिक इत्यादि के क्षेत्र में राष्ट्रीय फारेंसिक विज्ञान साइबर फारेंसिक इत्यादि के क्षेत्र में राष्ट्रीय फारेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना करने का प्रस्ताव।
    4. राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन शुरू करने का प्रस्ताव।
    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा कथन सही है?

    A)  2, 3 और 4

    B)                         1 और 3

    C)  3 और 4  

    D)         उपरोक्त सभी

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर- 2, 3 और 4
    व्याख्या-1 फरवरी, 2020 केन्द्रीय वित्त एवं कार्पोरेट मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वित्त वर्ष 2021 का बजट प्रस्तुत किया। इस बजट को जीवन को सरल बनाने की संपूर्ण विषय वस्तु पर तैयार किया गया है। इसकी प्रमुख विशेषताएँ/बाते-
    1. केन्द्रीय बजट में जीवन सुगमता बनाने के लिए 3 प्रमुख विषयों को रखा गया है।
    2. कृषि, सिंचाई और ग्रामीण विकास
    3. आरोग्य, जल और स्वच्छता
    4. शिक्षा और कौशल कृषि, सिंचाई और ग्रामीण विकास के लिए 16 सूत्री कार्य योजना बनाई जायेगी। इस 16-सूत्री योजना के लिए RS. 2.83 लाख करोड़ का आवंटन।
    इस बजट में ‘‘टीबी हारेगा देश जीतेगा’’ अभियान शुरू किया गया। वर्ष 2025 तक तपेदिक को समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner