Super Exam Economics Indian Economy / भारतीय अर्थव्यवस्था Question Bank अर्थव्यवस्था का उद्भव एवं परिचय

  • question_answer
    भारतीय अर्थव्यवस्था वर्णित की जा सकती है

    A) एक पिछड़ी एवं गतिहीन अर्थव्यवस्था

    B) एक विकासशील अर्थव्यवस्था

    C) एक अर्द्धविकसित अर्थव्यवस्था

    D) एक विकसित अर्थव्यवस्था

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर-एक विकासशील अर्थव्यवस्था
    व्याख्या- भारतीय अर्थव्यवस्था को विकासशील अर्थव्यवस्था या मिश्रित अर्थव्यवस्था भी कहा जाता है। भारतीय अर्थव्यवस्था के निम्न लक्षण हैं
    · कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था
    · पूंजी निर्माण की निम्न दर
    · अत्यधिक जनसंख्या एवं जनसंख्या वृद्धि
    · बेरोजगारी
    · निम्न प्रतिव्यक्ति आय
    · औद्योगिक पिछड़ापन
    · आयात पर निर्भरता तथा
    · निरक्षरता


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner