Super Exam Physics Communication System / संचार तंत्र Question Bank इलेक्ट्रॉनिकी एवं संचार

  • question_answer
    एफ.एम प्रसारण सेवा में प्रयुक्त होने वाले आवृत्ति बैंड का परास होता है -                                             (RPSC 2013)

    A) 109 से 139 मेगाहर्ट्ज के मध्य

    B)   54 से 75 मेगाहर्ट्ज के मध्य

    C) 76 से 87 मेगाहर्ट्ज के मध्य

    D) 88 से 108 मेगाहर्ट्ज के मध्य

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - 88 से 108 मेगाहर्ट्ज के मध्य
    व्याख्या - मॉडुलन के द्वारा सूचना या संदेश संकेत जिसे । मॉडुलक तरंग (Modulating Wave) संकेत कहते है। उपर्युक्त आवृत्ति के संकेत अथवा वाहक तरंग संकेत में बदलकर विकिरत कर दिया जाता है। मॉडुलन के उपरान्त तरंग को मॉडुलित तरंग (Modulated Wave) संकेत कहते हैं।
    इस आधार का तरंग का मॉडुलन तीन प्रकार से किया जा सकता
    (i) आयाम मॉडुलन (AM)
    (ii) आवृत्ति मॉडुलन (FM)
    (iii) कला मॉडुलन (PM)
    आवृत्ति मॉडुलन (FM) प्रेषण बेहतर गुणवता युक्त है तथा इसकी बैंड चौड़ाई भी अधिक होती है। FM संकेतो में सूचना या संदेश " आवृत्ति परिवर्तन के रूप में रहती है। अतः वायुमण्डलीय अथवा कृत्रिम शोर इस पर अधिक प्रभावी नहीं है। FM का प्रयोग संगीत संप्रेषण में इसीलिए अधिक उपयुक्त है।
    विशेष
    सेवा आवृत्ति बैंड टिप्पणी
    मानक AM प्रसारण 540-1600kHz -
    FM प्रसारण 88-108 MHz -
    टेलीविज़न 54-72 MHz 76- 88 MHz 174-216 MHz 420-890 MHz VHF (अति उच्च आवृत्ति) TV UHF (परा उच्च आवृत्ति)
    सेल्यूलर मोबाइल रेडियो 896-901 MHz 840- 935 MHz मोबाइल से आधार स्टेशन के लिए आधार स्टेशन से मोबाइल के लिए
    उपग्रह संचार 5.925-6.425 GHz 3.7- 4.2 GHz उपरिलिंक अधोलिंक


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner