Super Exam Economics National Income Accounting / राष्ट्रीय आय लेखा Question Bank राष्ट्रीय आय एवं अन्य मानक

  • question_answer
    एक खुली हुई अर्थव्यवस्था में अर्थव्यवस्था की राष्ट्रीय आय (y) है- (C, I, G, X, M क्रमशः अर्थ है उपभोग, निवेश, सरकारी खर्च, कुल निर्यात और कुल आयात) –

    A) Y=C+I+G+X

    B) Y=C+I+G+X+M

    C) Y=C+I+G+(X-M)

    D) Y=C+I+G+X-M

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर-Y=C+I+G+(X-M)
    व्याख्या -  Y=C+I+G+(X-M)
    जहां  Y= राष्ट्रीय आय
    C = उपभोग व्यय
    I = निवेश व्यय
    G = सरकारी खर्च तथा
    (X-M) = निर्यात और आयात का अंतर


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner