Super Exam Economics National Income Accounting / राष्ट्रीय आय लेखा Question Bank राष्ट्रीय आय एवं अन्य मानक

  • question_answer
    निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सत्य है?
    1. CRIS से तात्यपर्य- कम्पेरेटिव रेटिंग इंडेक्स फॉर सोवरियन्स।
    2. टपकन सिद्धान्त के तहत प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि के साथ-साथ समाज में आय एवं धन के वितरण की असमानताओं में भी कमी करने का प्रयास किया जाता है।
    3. KPO से तात्पर्य- नॉलिज प्रोसेसिंग आउटसोर्सिग है।
    4. IPO से तात्पर्य- इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग है।
    कूटः

    A) केवल 1    

    B)        1 और 2

    C) 1, 2 और 4               

    D)        1, 2, 3 और 4

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर-1, 2 और 4
    व्याख्या-
    · कम्पेरेटिव रेटिंग इंडेक्स फॉर सोवरियन्सः Comparative Rating Indez for Sovereign (CRIS)- के आधार पर विभिन्न देशों की ऋण साख रेटिंग के निर्धारण के लिए यह सूचकांक केन्द्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार किया गया है। 101 देशों की ऋण साख रेटिंग का निर्धारण इस सूचकांक के आधार पर किया गया है।
    · टपकन सिद्धान्त (Trickle Down Theory) किसी देश में राष्ट्रीय आय की उच्च विकास दर का लाभ समाज के सबसे निचले पायदान पर बैठे लोगों तक पहुँचने का सिद्धान्त टपकन सिद्धान्त कहलाता हैए इसमें प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि के साथ-साथ समाज में आय एवं धन के वितरण की असमानताओं में भी कमी करने का प्रयास किया जाता है।
    · केपीओ (Knowledge Processinng Outsourcing)- नॉलिज प्रोसेसिंग आउटसोर्सिंग वह प्रक्रिया है जिसमें ज्ञान आधारित सेवाएँ जैसे कि वकालत आदि दूसरे देशों से कराई जाती है। आने वाले दिनों में विकसित देश अपनी अनेक ज्ञान आधारित सेवाएं भारत जैसे विकासशील देशों से कराना प्रारम्भ कर देंगेए क्योंकि ऐसा करना उनके लिए सस्ता होगा।
    · आईपीओ (Intitial public Offer)- इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग से किसी कम्पनी द्वारा जारी किया गया यह प्रारम्भिक निर्गम हैए जो जनता द्वारा अंशदान करने के लिए किया जाता है।
    · पम्प प्राइमिंग (Pump Priming)- पम्प प्राइमिंग विश्व प्रसिद्ध अर्थशास्त्री जे. एम. कीन्स द्वारा प्रतिपादित निवेश की एक अवधारणा है, जिसके अनुसार मन्दी को दूर करने के लिए सरकार को बड़े पैमाने पर निवेश करने की बात कही गई है।
    · विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (Foreign Direct Investment)- भौतिक सम्पदाय जैसे- कारखाने, भूमि, पूंजीगत वस्तुएं तथा आधारिक संरचना वाले क्षेत्रों में जब विदेशी निवेशक अपना धन लगाते हैं, तो इसे प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेश कहा जाता है। इस प्रकार के निवेश बहुराष्ट्रीय कम्पनियों द्वारा किए जाते हैं।
    · बहुराष्ट्रीय निगम (Multinational Corporation)- एक ऐसी कम्पनी जिसके कार्य क्षेत्र का विस्तार एक से अधिक देशों में होता है और जिसका उत्पादन एवं सेवा सुविधाएं उस देश से बाहर भी सम्पन्न होती हैं, जिसमें यह जन्म लेती है, को अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनी या बहुराष्ट्रीय निगम कहा जाता है। ऐसी कम्पनियों की महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि इनके प्रमुख निर्णय पूरे विश्व के सन्दर्भ में एक साथ लिए जाते हैं, जिसके कारण इनके निर्णय उस देश की नीतियों से बेमेल हो जाते हैं, जिनमें यह कम्पनी कार्य कर रही होती है।
    · हवाला:- हवाला, व्यापार अधिकृत विदेशी विनिमय चैनलों को बाईपास करने वाली एक प्रणाली है। इस व्यापार में लगे लोग भुगतान घरेलू मुद्रा (Domesticcurrency) में प्राप्त करते हैं तथा इसके बदले विदेशों में विदेशी मुद्रा की आपूर्ति कर देते हैं। यह व्यापार एक प्रमुख संचालक के नियंत्रण में कार्यरत एजेंटों के माध्यम से परिचालित होता रहता है। हवाला व्यापार की विनिमय दरें देश के विभिन्न केन्द्रों में प्रायः अलग-अलग होती
    · उपार्जित आय:- ऐसी आय जो चालू वर्ष में अर्जित तो कर ली गई है, किन्तु वर्ष के अन्त तक वास्तव में प्राप्त नहीं होती, उपार्जित आय कहलाती है।
    · अनुपार्जित आय:- आय का वह भाग जो चालू वर्ष में प्राप्त तो हो गया, किन्तु चालू वर्ष से उसका कोई संबंध नहीं होता, अनुपार्जित आय कहलाता है। 
    · मूर्त सम्पत्तियाँ:- मूर्त सम्पत्तियाँ ऐसी सम्पत्तियाँ होती हैं  जिन्हें देखा, छुआ तथा अनुभव किया जा सकता है, जैसे- भूमि, भवन, मशीनरी, माल, रोकड़ फर्नीचर, मोटरगाड़ियाँ इत्यादि। 
    · अमूर्त सम्पत्तियाँ:- इन सम्पत्तियों का भौतिक अस्तित्व नहीं होता अर्थात् इनका आन्तरिक मूल्य कुछ नहीं होता, किन्तु इनका मूल्य स्वामित्व एवं कब्जे के द्वारा प्रदत्त अधिकारों से प्राप्त किया जाता है, जैसे- ख्याति, पेटेन्ट, व्यापारिक चिह्न, कॉपीराइट इत्यादि।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner