Super Exam Economics Business and Foreign Trade / व्यापार और विदेश व्यापार Question Bank भुगतान संतुलन एवं विदेशी व्यापार

  • question_answer
    बंद अर्थव्यवस्था वह अर्थव्यवस्था होती है जिसमें

    A)  मुद्रा पूर्ति पूर्णतः नियंत्रित होती है।

    B)  घाटे की वित्त व्यवस्था होती है।

    C)  केवल निर्यात होता है।

    D)  न तो निर्यात, न ही आयात होता है।

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर- न तो निर्यात, न ही आयात होता है।
    व्याख्या-बंद अर्थव्यवस्था का विदेशी व्यापार से कोई संबंध नहीं होता है। इसमें अन्य अर्थव्यवस्थाओं के साथ न तो किसी प्रकार का आयात होता है न ही निर्यात होता है। यह अन्य किसी भी देश के साथ किसी भी प्रकार का लेन-देन नहीं करती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner