Super Exam Economics Business and Foreign Trade / व्यापार और विदेश व्यापार Question Bank भुगतान संतुलन एवं विदेशी व्यापार

  • question_answer
    भारतीय निर्यात की मंद प्रगति के क्या कारण हैं?

    A)  ऊँचे मूल्य

    B)         विदेशी प्रतियोगिता

    C)  निम्न स्तर का माल

    D)         उपर्युक्त समस्त

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर- उपर्युक्त समस्त
    व्याख्या- देशों का निर्यात उस देश में उत्पादित वस्तुओं के विशिष्ट गुणों पर निर्भर करता है। उन वस्तुओं की गुणवत्ता के आधार पर मूल्य निर्यात प्रभावित होता है। साथ-ही-साथ निर्यात में विदेशी प्रतियोगिता का भी प्रभाव पड़ता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner