Super Exam Economics Business and Foreign Trade / व्यापार और विदेश व्यापार Question Bank भुगतान संतुलन एवं विदेशी व्यापार

  • question_answer
    निम्न कथनों पर विचार कीजिए -
    1. भारत का अधिकांश विदेशी ऋण सरकारी सत्वों के ऋणी होने के द्वारा है।
    2. भारत का सारा विदेशी ऋण US डॉलर के मूल्य वर्ग में है।
    उपरोक्त में कौन-सा कथन सत्य है?
    कूटः

    A)  केवल 1   

    B)         केवल 2

    C)  1 और 2 दोनों           

    D)         न तो 1, न ही 2

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर- न तो 1 न ही 2 
    व्याख्या-भारत का विदेशी ऋण जून 2018 तक 514.4 अरब डॉलर था। भारत का कुल विदेशी ऋण अमेरिकी डॉलर (50.1%) भारतीय रुपए (35.4%) यूरो (3.3%), SDR (54%) एवं जापानी येन (4.7%) के अनुपात में था। भारत का अधिकांश विदेशी ऋण गैर-सरकारी सत्वों के ऋणी होने के द्वारा है। भारत के विदेशी ऋण ने दीर्घावधिक ऋण 80.7% एवं अल्पावधिक ऋण 19.3% है। अतः कथन 1 एवं 2 दोनों गलत है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner