Super Exam Physics Light - Reflection and Refraction Question Bank प्रकाश एवं प्रकाशकीय यंत्र

  • question_answer
    कार में पीछे के यातायात के दृश्यवालोकन के लिए किस प्रकार के शीशे का प्रयोग होता है? (UPPCS 1991, 2015, 2011, 2010, UKPCS 2005)

    A) अवतल दर्पण

    B) बेलनाकार दर्पण

    C) उत्तल दर्पण

    D) समतल दर्पण

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - उत्तल दर्पण
    व्याख्या - उत्तल दर्पण का प्रयोग किया जाता है मोटर साईकिल, कार आदि में उत्तल दर्पण में बड़ी वस्तुओं के छोटे प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए उपयोग में लेते है। उत्तल दर्पण द्वारा समतल व अवतल दर्पण के अपेक्षा काफी चौड़े क्षेत्र को एक साथ देखा जा सकता है। अत: वाहनों में चालक के बगल में उन्हें लगाकर पीछे से आने वाले वाहनों को चालक आसानी से देख सकता है जिनके प्रतिबिम्ब सीधे व छोटे बनते हैं। समतल दर्पण का उपयोग वैज्ञानिक उपकरणों में किरण का पथ मोड़ने व कोणों को नापने के लिए करते हैं। और मुंह देखने में भी शीशे के रूप में हम सभी नियमित रूप से करते हैं। अवतल दर्पण उचित आकार (बड़ी फोकस दूरी) वाले उपकरण वाले दर्पण (अवतल) की स्थिति में होने पर बाल व दाढ़ी वाले शीशे के रूप में काम में लाया जाता है। जिससे व्यक्ति के चेहरे का आभासी, बड़ा और सीधा प्रतिबिम्ब बनता है। छोटे मुख पृष्ठ वाले अवतल दर्पण की सहायता से डॉक्टर रोगी के कान, नाक अथवा आंख पर प्रकाश का एक संकुचित और काफी चमकीला किरण पुंज डालकर, अंदर के भाग का परीक्षण करते है। सर्चलाइट में इसका प्रयोग परावर्तक के रूप में करते हैं। अवतल दर्पण परावर्तक दूरदर्शी में काम में लेते हैं। इससे दूरदर्शी की विभेदन क्षमता में वृद्धि होती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner