Super Exam Physics Light - Reflection and Refraction Question Bank प्रकाश एवं प्रकाशकीय यंत्र

  • question_answer
    जल में वायु का बुलबुला जिसकी भांति व्यवहार करेगा वह है            (UPSC 1995, UPPCS 2008, 2013)

    A) उत्तल दर्पण

    B) अवतल लैंस

    C) उत्तल लैंस

    D) अवतल दर्पण

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - अवतल लैंस
    व्याख्या - जो लैंस बीच में पतले तथा किनारे पर मोटे होते है अवतल लैंस कहलाते हैं। पानी में डूबा हुआ वायु का बुलबुला जिसकी सतह उत्तल होती है, अवतल लैंस (अपसारी लैंस) की भांति व्यवहार करता है। पानी का अपवर्तनांक वायु से अधिक होता है। इसलिए जल में डूबे हुए बुलबुल के लैंस की प्रकृति बदल जाती है। अवतल लैंस किरणों को अपसारित कर देता है। अवतल लैंस का प्रयोग निकट दृष्टिदोष को दूर करने के लिए करते हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner