Super Exam Economics Planning and Economic Development Question Bank सतत आर्थिक विकास एवं संवृद्धि

  • question_answer
    मानव पूंजी में बढ़ता हुआ विनियोग अग्रसारित करता है

    A) संसाधनों का समुचित प्रयोग

    B) उत्पादकता में वृद्धि

    C) कुशलता में विकास

    D) उपरोक्त सभी

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर-उपरोक्त सभी
    व्याख्या-मानव पूँजी को भी अन्य पूंजी के समान ही माना गया है। मानव पूंजी में बढ़ता हुआ विनियोग उत्पादकता में वृद्धि की ओर ले जाएगा जिसका क्रमिक विस्तार निम्नवत है- कुशलता में विकास- संसाधनों का समुचित प्रयोगउत्पादकता में वृद्धि आदि।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner