Super Exam Physics Current Electricity, Charging & Discharging Of Capacitors / वर्तमान बिजली, चार्ज और कैपेसिटर का निर Question Bank स्थिर विद्युत एवं विद्युत धारा

  • question_answer
    कथन (A) एक धातु का तापक्रम बढ़ जाता है जब उसके बीच से विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है। कथन (R) धातु अणुओं के पारस्परिक संघटन से ऊष्मा ऊर्जा का मोचन होता है।    (UPSC 1998)

    A) और (R) दोनों सही है, और (R), का सही स्पष्टीकरण है।

    B) और (R) दोनों सही है, किन्तु (R), का सही स्पष्टीकरण नहीं है।

    C) सही है परन्तु (R) गलत है।

    D) गलत है परन्तु (R) सही है।

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - सही है परन्तु (R) गलत है।
    व्याख्या - एक धातु का तापक्रम बढ़ जाता है जब उसके बीच से विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है। क्योंकि चालक का ताप बढ़ने से उसका विद्युत प्रतिरोध (R) भी बढ़ जाता है और यह चालक की क्षमता को प्रभावित करके कम कर देता है। जब किसी चालक में विद्युत धारा (l) प्रवाहित की जाती है तो उसमे धारा के कारण गतिशील इलेक्ट्रॉन लगातार चालक के परमाणुओं से टकराते रहते है। और ऊर्जा उत्पन्न होती है जिससे धातु का तापक्रम बढ़ता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner