Super Exam Economics Money and Inflation / पैसा और महंगाई Question Bank मुद्रा एवं मुद्रास्फीति

  • question_answer
    मुद्रा की दशमलव प्रणाली के साथ प्रचलित नया पैसा कब पैसा हो गया?

    A) 1 अप्रैल 1957 से       

    B)        1 अप्रैल 1965 से

    C) 1 जून 1964 से                           

    D) 2 अक्टूबर 1961 से

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर-1 जून 1964 से
    व्याख्या-मुद्रा की दशमलव प्रणाली की शुरुआत 1957 से की गई। 1957 से 1964 तक टकसाल द्वारा उत्पादन किए गये पैसे को नया पैसा कहां गया तथा 1 जून 1964 से नया पैसें में से नया शब्द हटाकर सिर्फ पैसा कर दिया गया। मुद्रा दाशमिक संख्या पद्धति वह संख्या पद्धति हैए जिसमें गिनती/गणना के लिए कुल दस संख्याओं (0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9) का प्रयोग किया जाता है। मूल्यांकन में इस प्रणाली का प्रयोग सर्वप्रथम फ्रांस की क्रान्ति के प्रारंभिक दिनों में हुआ था और कुछ वर्षों बाद फ्रांस की समस्त माप-तौल दाशमिक प्रणाली द्वारा होने लगी थी। इसके बाद बेल्जियम ने सन् 1833 में और स्विट्जरलैण्ड में सन् 1819 में अपना लिया था।
                                     मुद्रास्फीति के प्रभाव
    समुदाय मुद्रास्फीति (बढ़ने की स्थिति) मुद्रा संकुचन (बढ़ने की स्थिति)
    उत्पादक समुदाय लाभान्वित हानि
    व्यापारी वर्ग लाभान्वित हानि
    निश्चित आय वाले हानि लाभान्वित
    अनिश्चित आय वाले लाभान्वित हानि
    ऋणी लाभान्वित हानि
    ऋणदाता हानि लाभान्वित
    श्रमिक हानि लाभान्वित
    बचत कमी वृद्धि
    आयात वृद्धि कमी
    निर्यात कमी वृद्धि
    सार्वजनिक ऋण वृद्धि कमी
    सार्वजनिक व्यय वृद्धि कमी
    आर्थिक विषमता वृद्धि कमी
    रोजगार के अवसरों की उपलब्धता अधिक कम
    औद्योगिक विकास वृद्धि कमी


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner