Super Exam Chemistry Metals and Non-metals / धातु और अधातु Question Bank धातुएं एवं मिश्र धातुएं

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन-सा एक पदार्थ बहुत कठोर (Very Hard) और बहुत तन्य (very Ductile) है? (UPSC 2000)

    A) कार्बोरण्डम

    B) टंगस्टन

    C) कास्ट आयरन

    D) नाइबक्रोम

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - नाइक्रोम
    व्याख्या - नाइक्रोम, निकेल (Ni) तथा क्रोमियम (Cr) की मिश्र धातु है। आयरन तथा कुछ अन्य धातुओं को प्राय: मिश्र धातुओं में मिलाया जाता है। मिश्र धातुओं में उनके अवयवी धातुओं की तुलना में सामान्यत: गुणों में वृद्धि देखने को मिलती है, जैसे- कठोरता, मजबूती, आघात वर्धनीयता, तन्यता, गलनांक बिन्दु आदि होते है। ढलवां लोहा तथा टंगस्टन अपने मूल रूप में होते हैं। ये दो धातु वास्तविक रुप में कठोर तथा तन्य होती हैं, लेकिन नाइक्रोम मिश्र धातु जितनी कठोर तथा तन्य नहीं होती है। कार्बोरण्डम सिलिकॉन तथा कार्बन से मिलकर बना यौगिक होता है, यह अपनी कठोरता की वजह से जाना जाता है। अत: इसका उपयोग अपघर्षण पदार्थ के रूप में होता है, लेकिन इसमें तन्यता का गुण नहीं होता है। जिसके कारण यह काफी भंगुर प्रकृति का होता है। कार्बोरण्डम को कठोरता से हथोड़े की सहायता से पीटने या मजबूती से टकराने पर चपटा होने के बजाय छोटे-छोटे टुकड़ों में टूट जाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner