Super Exam Economics Government Budget And The Economy / सरकार का बजट और अर्थव्यवस्था Question Bank भारत की कर व्यवस्था, बजट एवं राजकोषीय नीति

  • question_answer
    ‘पैन’ के प्रारंभ में पाँच अंग्रेजी के अक्षर होते हैं, जैसे AFZPK 7190K इसमें P दर्शाता है।

    A)  व्यक्तिगत

    B)  अविभाजित हिन्दू परिवार

    C)    फर्म         

    D)  व्यक्तियों का समूह

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर- व्यक्तिगत
    व्याख्या-पैन कार्ड पर अंकित 10 संकेताक्षर 5 भागों में बँटे होते हैं। प्रथम पाँच अंग्रेजी अक्षरों में प्रथम तीन अक्षर वर्णानुक्रम श्रृंखला में होते हैं- AAA to  ZZZ चौथा अक्षर कार्ड धारक की स्थिति दर्शाता है।
    C- Company P- Person H- HUF-(Hindu Undivided Family) F- Firm A- Association of Persons (AOP) T- Trust B- Body of Individual (BOI) L- Local Authority J- Artificial Juridical Person G- Government


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner