Super Exam Indian Polity and Civics Emergency Provision Question Bank आपातकालीन प्रावधान

  • question_answer
    अब तक सर्वाधिक राष्ट्रपति शासन (अनुच्छेद-356) का प्रयोग किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में सर्वाधिक बार किया गया है?

    A) जवाहर लाल नेहरू

    B) इन्दिरा गाँधी

    C) मोरार जी देसाई

    D) अटल बिहारी वाजपेयी

    Correct Answer: B

    Solution :

    व्याख्या-अब तक के भारत के संवैधानिक इतिहास के क्रम में सर्वाधिक बार राष्ट्रपति शासन (अनुच्छेद-356 का प्रयोग) प्रधानमंत्री इन्दिरा गाँधी के कार्यकाल में लागू किया गया। इसकी सूची इस प्रकार हैः
    प्रधानमंत्री कार्यकाल राज्यों में कितनी बार राष्ट्रपति शासन लगा?
    जवाहरलाल नेहरू 15 अगस्त, 1947 से 27 मई, 1964 7 7
    लालबहादुर शास्त्री 9 जून, 1964 से 11 जनवरी, 1996 2
    इंदिरा गांधी 24 जनवरी ,1996 से 24 मार्च, 1977 14 जनवरी, 1980 से 31 अक्टुबर, 1984 49
    मोरारजी देसाई 24 मार्च, 1977 से 28 जुलाई, 1979 12
    चरण सिंह 28 जुलाई, 1979 से 14 जनवरी, 1980 4
    राजीव गांधी 31 अक्टुबर, 1984 से 2 दिसंबर, 1989 6
    वीपी सिंह 2 दिसंबर, 1984 से 2 दिसंबर, 1990 2
    चंद्रशेखर 10 नवंबर 1990 से 21 जून, 1991 4
    पीवी नरसिम्हा राव 21 जून, 1991 से मई, 1996 11
    अटल बिहारी वाजपेयी 16 मई, 1996 से 1 जून, 1996 19 मार्च, 1998 से 22 मई, 2004 4
    एच. डी. देवेगौड़ा 1 जून, 1996 से 21 अप्रैल, 1997 2
    इंद्र कुमार गुजराल 21 अप्रैल, 1997 से 19 मार्च, 1998 0
    मनमोहन सिंह 22 मई 2004 से 26 मई, 2014 11
    नरेंद्र मोदी 26 मई, 2014 से अब तक 7


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner