Super Exam Biology The Excretory System / उत्सर्जन प्रणाली Question Bank उत्सर्जन तंत्र

  • question_answer
    निम्नलिखित पदार्थ प्राणियों के उत्सर्जी उत्पाद हैं। इनमें से सबसे कम अविषालु पदार्थ चुनिए।

    A) यूरिया                       

    B) यूरिक अम्ल

    C) अमोनिया  

    D) कार्बन डाइ-ऑक्साइड

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - यूरिक अम्ल
    व्याख्या - अविषालु पदार्थ के स्तर का कम होने का क्रम अमोनिया > यूरिया > यूरिक अम्ल।
    उत्सर्जन के प्रकार (Types of excreation) - उत्सर्जित होने वाले पदार्थ की प्रकृति के आधार पर उत्सर्जन को मुख्यत: निम्नांकित प्रकारों में विभेदित किया जाता है - अमोनोटेलिज्म, यूरियोटेलिज्म, यूरिकोटेलिज्म, अमीनोटेलिज्म 


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner