Super Exam Economics Sectors of Economy / अर्थव्यवस्था के क्षेत्र Question Bank उद्योग एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम

  • question_answer
    मई 2020 को प्रतिष्ठित पत्रिका फोर्ब्स ने भारत के 100 सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची जारी की। इस सूची में किसे शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?

    A) दिलीप सांघवी            

    B)        मुकेश अंबानी

    C) गौतम अडानी                            

    D) हिंदुजा ब्रदर्स

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर-मुकेश अंबानी
    व्याख्या-
    · 6 मई, 2020 को प्रतिष्ठित पत्रिका फोर्ब्स द्वारा भारत के 100 सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची 2020 जारी की गई।
    · इस सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी 36.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ लगातार 13वें वर्ष शीर्ष पर रहे।
    · गत वर्ष की तुलना में इनकी संपत्ति में 13.2 बिलियन डॉलर की कमी आई है।
    · डीमार्ट सुपरमार्केट चेन के राधाकिशन दमानी 13.8 यन डॉलर संपत्ति के साथ देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
    · एचसीएल के संस्थापक और अध्यक्ष शिव नाडर 11.9 बिलियन डॉलर संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
    · कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के उदय कोटक 10.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ चैथे स्थान पर रहे। गौतम अडानी 8.9 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ पाँचवें स्थान पर रहे।
    · ‘भारती एयरटेल के संस्थापक सुनील मित्तल 8.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ छठे स्थान पर रहे।
    · साइरस पूनावाला 8.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ सातवें स्थान पर रहे।
    · कुमार बिरला 7.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ आठवें स्थान पर रहे।
    · स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल 7.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ नौवें स्थान पर रहे।
    · विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी और सन फार्मा के संस्थापक दिलीप सांघवी 6.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर रहे।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner