Super Exam Economics Sectors of Economy / अर्थव्यवस्था के क्षेत्र Question Bank उद्योग एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व बैंक कारोबार सुगमता सूचकांक का उपसूचकांक नहीं है?

    A) कानून एवं व्यवस्था बनाये रखना

    B)   करों का भुगतान करना ।

    C) संपत्ति का पंजीकरण करना

    D)   परमिट संबंधी कार्य करना

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर-कानून एवं व्यवस्था बनाये रखना व्याख्या-कारोबार सुगमता सूचकांक 10 मापदंडों के आधार पर बनाया जाता है, जिसे विश्व बैंक द्वारा जारी किया जाता है।
    10 मापदंड निम्न है
    1. Start a Business
    2. Dealing with Construction Permits
    3. Getting Electricity
    4. Registering Property
    5. Getting Credit
    6. Protecting Minority Investore
    7. Paying Taxes
    8. Trading Across Borders
    9. Infocing Contracts
    10. Resolving Insolvency
    अतः कानून एवं व्यवस्था बनाये रखना इस मापदंड में शामिल नहीं है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner