Super Exam Biology Skeletal System / कंकाल प्रणाली Question Bank कंकाल तंत्र

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

    A) ह्यूमरस अस्थि का शीर्ष अंश-मेखला के ऐसिटैबुलम के साथ संयोजन करता है।

    B) ह्यूमरस अस्थि का शीर्ष - अंश मेखला की ग्लीनॉयड-गुहा के साथ संयोजन करता है।

    C) ह्यूमेरस अस्थि का शीर्ष श्रेणी-मेखला की एक गुहा, जिसे एसिटैबुलम कहते हैं, के साथ संयोजन करता है।

    D) ह्यूमेरस अस्थि का सिर श्रेणी-मेखला की ग्लीनॉयड गुहा के  साथ संयोजन करता है।

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - ह्यूमेरस अस्थि का शीर्ष मेखला की ग्लीनॉयड-गुहा के साथ संयोजन करता है।
    व्याख्या - मेखलायें (Girdles) - कशेरुकी जंतुओं में उनके पादों जैसे अग्र पाद (Upper or Forlimbs) तथा पश्च पाद (Lower or Hindlimbs) को अक्षीय कंकाल पर साधने के लिए दो चाप पाये जाते हैं, जिन्हें मेखलायें (Pl.girdles) कहा जाता है।
    अंश मेखला - वह मेखला जो अग्र पाद को साधने का कार्य करती है, अंश मेखला (pectoral Or Shoulder Girdle) कहते हैं। अंश मेखला के दोनों पायोर्ं में अग्रपाद की ह्यूमरस अस्थि को जुड़ने के लिए एक-एक गुहा पायी जाती है जिसे ग्लीनॉयड गुहा (Glenoid Cavity) कहते हैं।
    श्रोणि मेखला - पश्च पाद को साधने वाली मेखला श्रोणि मेखला (Pelvic Girdle) कहलाती है। यह अक्षीय कंकाल (Axial Skeleton) तथा पैरों के बीच संधियोजन में सहायक है। नवजात शिशु में इलियम, प्यूबिस, इस्चियम ये तीनों अस्थियां अलग-अलग होती हैं परन्तु उम्र बढ़ने के बाद तीनों अस्थियां के समेकित (Integrated) होने से श्रोणि मेखला का निर्माण होता हैं। अस्थियों के संयुक्त होने के साथ पर एक गर्त जिसे एसीटेबुलम कहते हैं। इस गर्त में फीमर का अग्र भाग फिट होता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner