Super Exam Biology Skeletal System / कंकाल प्रणाली Question Bank कंकाल तंत्र

  • question_answer
    मनुष्य के शरीर में पैर की हड्डी -                                                     (UPPCS 1994)

    A) खोखली होती है          

    B)        सरंध्री होती है

    C) ठोस होती है                               

    D) कीलक होती है

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - ठोस होती है
    व्याख्या - मनुष्य के शरीर में पैर की हड्डी ठोस होती है, जो कि ऊपर से नीचे की ओर क्रमश: जांघ (Thigh), पिंडली (Shank) एवं पैर (Foot or Pes) में विभाजित होती है। पैर के ऊपरी भाग अर्थात् जांघ में फीमर नामक अस्थि होती है। यह मानव शरीर की सबसे लम्बी अस्थि है। यह बहुत मजबूत होती है। इसके नीचे घुटने (Knee) में टोपीनुमा 1 पैटेला (Patella) अस्थि होती है। घुटने के नीचे अर्थात् पैर में 1 टिबिया एवं 1 फिबुला नामक लम्बी अस्थियां होती हैं। पैर के नीचे स्थित टखने में 7 टार्सल्स अस्थियां तथा प्रत्येक तलुवाध् पंजे (Sole) में 5 मेटाटार्सल्स 5 अस्थियां होती हैं। प्रत्येक पैर के अंतिम हिस्से के पादांगुलियां (Toes) में से चार अंगुलियों में तीन-तीन अंगुलास्थियां (Phalanges) तथा प्रत्येक अंगूठे में दो अंगुलास्थियां होती हैं। इस प्रकार एक पैर में कुल 30 अस्थियां होती हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner