Super Exam Geography Minerals and Energy Resources / खनिज और ऊर्जा संसाधन Question Bank खनिज

  • question_answer
    ‘प्लेसर निक्षेप’ के संबंध में नीचे दिये गए कथनों में सही कथन को चुनिए -

    A) ये पहाड़ियों के आधार तथा घाटी तल की रेत में जलोढ - निक्षेप होते हैं।

    B) इन निक्षेपों में सोना, चांदी व प्लेटिनम जैसी महंगी धातुएं पार्इ जाती हैं।

    C) इनमें प्राय: ऐसे खनिज होते है जो जल द्वारा घर्षित नहीं होते हैं।

    D) उपरोक्त सभी कथन सही हैं।

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - उपरोक्त सभी कथन सही हैं।
    व्याख्या - उपरोक्त सभी कथन सही है।
    ‘प्लेसर निक्षेप’ पहाड़ियों के आधार तथा. घाटी तल की रेत में जलोढ़ निक्षेप होते हैं तथा इनमें कुछ खनिज भी पाये जाते हैं।
    इनमें प्राय: ऐसे खनिज होते हैं, जो जल द्वारा घर्षित नहीं होते। इन खनिजों में सोना, चांदी टिन व प्लेटिनम प्रमुख हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner