Super Exam Physics Wave Optics / तरंग प्रकाशिकी Question Bank तरंग एवं प्रकाशिकी

  • question_answer
    ध्वनि का वेग सबसे अधिक होता है-         (TNPSC 2019)

    A) जल

    B) हवा

    C) धातु

    D) निर्वात में

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर – धातु
    व्याख्या - सबसे अधिक ध्वनि की चाल ठोसों में होती है, द्रवों में उससे कम और सबसे कम ध्वनि की चाल गैसों में होती है। और \[1{}^\circ C\] ताप बढ़ने से वायु में ध्वनि की चाल 0.61 मीटर/सेकेंड की दर से बढ़ जाती है। \[0{}^\circ C\] पर ध्वनि की चाल - कार्बन डाइ ऑक्साइड में 260 मीटर/सेकेंड, < वायु में चाल 332 मीटर/सेकेंड < वाष्प \[\left( 100{}^\circ C \right)\] पर चाल- 405 मीटर/ सेकेंड < पानी में चाल- 1493 मीटर/सेकेंड < लोहा में चाल13130 मीटर/सेकेंड < एल्मुमिनियम में चाल- 6420 मीटर/सेकेंड होती है। सबसे कम ध्वनि की चाल \[C{{O}_{2}}\] में 260 मीटर/ सेकेंड तथा सबसे अधिक एल्यूमीनियम धातु में 6420 मीटर/सेकेंड होती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner