Super Exam Physics Wave Optics / तरंग प्रकाशिकी Question Bank तरंग एवं प्रकाशिकी

  • question_answer
    निम्नलिखित कथनो पर विचार कीजिए-        (UPSC 2008)
    विस्तृत रूप से प्रयुक्त संगीतिक स्वर ग्राम जिसे दीवटोनी स्वरग्राम कहते हैं, सात आवृत्तियों वाला होता है।
    स्वर 'सा' की आवृत्ति 256 हर्ट्ज होती है और स्वर 'नी' की आवृत्ति 512 हर्ट्ज होती है।
    उपर्युक्त कथनो में से कौन-सा/से सही है/हैं?

    A) केवल 1

    B) केवल 2

    C) 1 और 2 दोनों

    D) न तो 1 और न ही 2

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - (a) केवल 1
    व्याख्या - सामान्यतः सभी संगीत पद्धतियों में विभिन्न आवृत्तियो वाले टोन होते हैं। और उनकी पुनरावृत्ति होती है। विस्तृत रूप से प्रयुक्त संगीतिक स्वरग्राम, जिसे विटोनी स्वरग्राम कहते हैं। सात आवृत्तियो वाला होता है। जिनकी आवृत्तिया हर्ट्ज में इस प्रकार होती है
    1 2 3 4 5 6 7
    सा रे गा मा पा धा नी
    265 294 330 349 392 440 494
    अतः विवरण से स्पष्ट है कि कथन 1 सही है और कथन 2 गलत है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner