Super Exam Chemistry Chemistry in Everyday Life / दैनिक जीवन में रसायन Question Bank दैनिक जीवन में रसायन

  • question_answer
    वह रसायन जो तंत्रिका तन्त्र पर सामान्य प्रति अवसादक (antidepressants) प्रभाव डालता है, किस वर्ग का होता है ?

    A) पीड़ाहारी

    B) प्रशान्तक

    C) नारकोटिक एनाल्जेसिक

    D) प्रतिहिस्टैमिन

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर: प्रशान्तक
    व्याख्या - प्रशांतक-प्रशांतक (Tranquilizers) और पीड़ाहारी (Analgesic) तंत्रकीय सक्रिय औषधि हैं। यह तंत्रिका से ग्राही तक संदेश वहन करने वाली प्रक्रिया को प्रभावित करती हैं। प्रशांतक रासायनिक यौगिकों का वह वर्ग है जिनका उपयोग तनाव तथा छोटी या बड़ी मानसिक बीमारियों में किया जाता है। यह अच्छा होने की भावना को अभिप्रेरित करके चिंता (unaxiety), तनाव (Stress), क्षोभ/चिड़चिड़ापन (Irritability) अथवा उत्तेजना (EÛcitement) से मुक्ति देते हैं। ये नींद की गोलियों का आवश्यक घटक होते हैं। प्रशांतक विभिन्न प्रकार के होते हैं। ये अलग-अलग क्रिया-विधियों से कार्य करते हैं। जैसे की नॉरएड्रीनेलिन एक तंत्रिकीय संचारक (Neurotransmittes) है जो मनोदशा परिवर्तन में भूमिका निभाती है। यदि किसी कारण से नॉरएड्रीनेलिन का स्तर (मात्रा) कम हो तो संकेत भेजने की क्रिया धीमी पड़ जाती है तथा व्यक्ति अवसाद ग्रस्त हो जाता है। ऐसी स्थिति में प्रति अवसादक औषधियों (Antidepressants) की आवश्यकता पड़ती है। ये औषधि नॉर एड्रीनेलिन का निम्नीकरण उत्प्रेरित करने वाले एन्जाइम को संदमित करती हैं। यदि एन्जाइम संदमित (Enzyme inhibit) हो जाता है तो यह महत्वपूर्ण तंत्रकीय संचारक धीरेधीरे उपापचयित (मेटाबोलाइज) होता है और अपने ग्राही को लंबे समय तक सक्रिय कर सकता है, अत: अवसाद (क्मचतमेपवद) के असर का प्रतिकार (countracting) कर सकता है। इप्रोनाइजिड और फिल्जिन ऐसी दो औषधियां हैं। कुछ प्रशांतक जैसे- क्लोरडा इजेपॉक्साइड और मेप्रोबमेट तनाव दूर करने के लिए अपेक्षाकृत मंद प्रशांतक हैं। इक्वैनिल (Equanil) का प्रयोग अवसाद और अति तनाव (Hypertention) के नियंत्रण के लिए किया जाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner