Super Exam Chemistry Surface & Nuclear Chemistry / भूतल और नाभिकीय रसायन Question Bank द्रव्य की अवस्थाएं, विलयन व सतह रसायन

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है? (UPSC 2002)

    A) किसी जलीय विलयन का क्वथनांक शुद्ध जल के क्वथनांक से अधिक होता है।

    B) किसी विलयन में विलेयों के योग से इसका जल विभव बढ़ जाता है।

    C) किसी विलयन में जल का वाष्प दाब शुद्ध जल में वाष्प दाब की तुलना में निम्न होता है।

    D) जब किसी विलयन को एक अर्ध पारगम्य झिल्ली द्वारा जल से अलग किया जाता है, तो विलयन पर दबाव देने से जल के प्रवाह को रोका जा सकता है।

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - किसी विलयन में विलेयों के योग से इसका जल विभव बढ़ जाता है।
    व्याख्या - जल में किसी विलेय या अन्य घुलनशील पदार्थ को मिलाने पर क्वथनांक का मान बढ़ जाता है क्योंकि सतह पर उपस्थित विलेय अणुजल के वाष्पन की दर को कम करता हैं। यदि किसी भी शुद्ध पदार्थ में यदि कोर्इ अपद्रव्य या अशुद्ध पदार्थ को मिलाया जाता है तो इससे उस शुद्ध पदार्थ का वाष्पदाब निश्चित रूप से कम हो जाता है तथा इसी कारण क्वथनांक का मान भी बढ़ जाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner