Super Exam Physics Thermal Properties of Matter / द्रव्य के तापीय गुण Question Bank द्रव्य के तापीय गुण एवं ऊष्मागतिकी

  • question_answer
    आदर्श गैस समीकरण में गैस स्थिरांक R का SI मात्रक में सही मान है

    A) न्यूटन मीटर प्रति केल्विन/मोल

    B) जूल प्रति केल्विन/मोल

    C) डाइन से.मी. प्रति डिग्री/मोल

    D) लीटर/मोल

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - न्यूटन मीटर प्रति केल्विन / मोल
    व्याख्या- सामान्य ताप - दाब पर R का मान सामान्य ताप = \[0{}^\circ C\]या 273.15 K, सामान्य दाब = 1 ATM \[=\text{ }1.013\times {{10}^{5}}\] न्यूटन/मी2  पर किसी भी आदर्श गैस के 1 मोल द्रव्यमान का आयतन 22.4 लीटर या \[22.4\times {{10}^{-3}}\] घन मीटर होता है।
    अतः गैस के 1 मोल द्रव्यमान के लिए
    \[V=\text{ }22.4\times {{10}^{-3}}\] मी3, \[P=1.013\times {{10}^{5}}\]  न्यूटन/मी2 T= 273.15K
    = 8.31 न्यूटन - मीटर/मोल \[\times \] केल्विन
    अतः R का SI मात्रक न्यूटन मीटर प्रति मोल/केल्विन होता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner