Super Exam Physics Thermal Properties of Matter / द्रव्य के तापीय गुण Question Bank द्रव्य के तापीय गुण एवं ऊष्मागतिकी

  • question_answer
    गैस के अणुओं का औसत मुक्त पथ समानुपाती होता है

    A) दाब के

    B) ताप के

    C) आयतन के

    D) घनत्व के

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - ताप के
    व्याख्या- औसत मुक्त पथ या माध्य मुक्त पथ (Mean free Path) दो क्रमागत टक्करों के मध्य गैस के अणु द्वारा तय की गई दूरी मुक्त पथ कहलाती है।
    आदर्श गैस अवस्था समीकरण से
    PV = NKT         जहां 2 = माध्यपथ NP VKT
                \[\frac{N}{V}=\frac{P}{KT}\]    N=t समय में टक्करों की संख्या
                \[\lambda =\frac{KT}{\sqrt{2}\pi {{d}^{2}}P}\]
    अतः गैस अणु का माध्य मुक्त पथ
    \[\] होता है।
    अतः गैस के अणुओं के औसत मुक्त पथ ताप के समानुपाती होता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner