Super Exam Physics Thermal Properties of Matter / द्रव्य के तापीय गुण Question Bank द्रव्य के तापीय गुण एवं ऊष्मागतिकी

  • question_answer
    एक ग्राम बर्फ को 0°C तापक्रम से वाष्प में \[100{}^\circ C\] तापक्रम तक ले जाने के लिए कितने कैलोरी ऊष्मा आवश्यकता होगी?           (UKPSC 2010)

    A) 80

    B) 336

    C) 720

    D) 620

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - 720
    व्याख्या - गुप्त ऊष्मा - किसी पदार्थ का ताप परिवर्तित किए बिना इसकी अवस्था परिवर्तन के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा को पदार्थ की गुप्त ऊष्मा कहते हैं।
    गलन की गुप्त ऊष्मा = 80 कैलोरी/ग्राम
    जल का ताप \[0{}^\circ C\] से \[100{}^\circ C\] तक बढ़ाने हेतु आवश्यक ऊष्मा = 100 कैलोरी
    वाष्पन की गुप्त ऊष्मा = 540 कैलोरी/ग्राम
    अत: \[100{}^\circ C\] पर जल से वाष्प में परिवर्तन हेतु आवश्यक ऊष्मा = गलन की गुप्त ऊष्मा + वाष्प की गुप्त ऊष्मा +\[100{}^\circ C\] ताप बढ़ाने की ऊष्मा
    कुल आवश्यक ऊष्मा = 80 + 540 + 100 = 720 कैलोरी होगी।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner