Super Exam Chemistry Metals and Non-metals / धातु और अधातु Question Bank धातुएं एवं मिश्र धातुएं

  • question_answer
    चन्द्रमा की सतह पर कौन-सा तत्व पाया जाता है?

    A) टिन

    B) टंगस्टन

    C) टेन्टलम

    D) टाइटेनियम

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - टाइटेनियम
    व्याख्या - चंद्रमा की सतह पर अधिकतम पाए जाने वाली तत्व की मात्रा टाइटेनियम है। चंद्रमा के अध्ययन के विज्ञान को सेलेनोलॉजी कहा जाता है। टाइटेनियम को रणनीतिक धातु कहा जाता है। टाइटेनियम धातु को एल्युमीनियम, मैंगनीज, मोलिब्डेनम तथा आयरन के साथ मिश्रित करके मिश्र धातुर बनार्इ जाती है। इन मिश्र धातुओं का उपयोग मजबूत एवं हल्के एयरक्रॉफ्ट व हवार्इ जहाज के इंजन बनाने में उपयोग किये जाते है, क्योंकि इनमें अत्यधिक ताप को सहन करने की क्षमता होती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner