Super Exam Chemistry Metallurgy / धातुकर्म Question Bank धातुकर्म

  • question_answer
    वह पदार्थ जो गैंग के साथ अभिक्रिया करके गलनीय पदार्थ बनाता है, क्या कहलाता है?

    A) उत्प्रेरक

    B) गालक

    C) धातुमल

    D) अयस्क

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - गालक
    व्याख्या - अपचयन प्रक्रम में बिना गली हुर्इ अशुद्धियां को हटाने के लिए प्रयुक्त रासायनिक यौगिकों को गालक (Flux) कहते हैं। कार्बन तथा कार्बन मोनॉक्साइड धात्विक ऑक्साइडों को उनकी संगत धातुओं में अपचयित कर देते हैं। उदाहरण-
    \[PbO+C\to Pb+CO,PbO+CO\to Pb+C{{O}_{2}}\]
    \[F{{e}_{2}}{{O}_{3}}+3C\to 2Fe+3CO,F{{e}_{2}}C{{O}_{3}}+3CO\]\[\to 2Fe+3C{{O}_{2}}\]
    गालक अशुद्धियों से क्रिया करके आसानी से गलने योग्य पदार्थ में बदल देता है, जिसे धातुमल (Slag) कहते हैं। प्रयुक्त गालक की प्रकृति, विस्थापित होने वाली अशुद्धि की प्रकृति पर निर्भर करती है।
    (i) अम्लीय गालक- ये गालक क्षारीय अशुद्धियों (जैसे FeO आदि) को पृथक करने के लिए प्रयुक्त किए जाते हैं। उदाहरणबोरेक्स, सिलिका, आदि।
    \[Si{{O}_{2{\scriptscriptstyle 1\!/\!{ }_4}vEyh;xkyd{\scriptscriptstyle 1\!/\!{ }_2}}}+Fe{{O}_{{\scriptscriptstyle 1\!/\!{ }_4}\{kkjh; v'kqf){\scriptscriptstyle 1\!/\!{ }_2}}}\to FeSi{{O}_{3{\scriptscriptstyle 1\!/\!{ }_4}xyuh; /kkrqey{\scriptscriptstyle 1\!/\!{ }_2}}}\]
    (ii) क्षारीय गालक- ये गालक अम्लीय अशुद्धियों (जैसे \[Si{{O}_{2}}\]आदि) को पृथक करने के लिए प्रयुक्त किए जाते हैं। उदाहरण-\[CaC{{O}_{3}}\],\[MgC{{O}_{3}}\] आदि।
    \[CaC{{o}_{3}}_{{\scriptscriptstyle 1\!/\!{ }_4}\{kkjh; xkyd{\scriptscriptstyle 1\!/\!{ }_2}}+Si{{O}_{2\,{\scriptscriptstyle 1\!/\!{ }_4}vEyh;v'kqf){\scriptscriptstyle 1\!/\!{ }_2}}}\to CaSi{{O}_{3}}_{{\scriptscriptstyle 1\!/\!{ }_4}xyuh; /kkrqey{\scriptscriptstyle 1\!/\!{ }_2}}+C{{O}_{2}}\]


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner