Super Exam Chemistry Metallurgy / धातुकर्म Question Bank धातुकर्म

  • question_answer
    मोनाजाइट किसका अयस्क है?      (UPSC 1994)

    A) जर्कोनियम

    B) थोरियम

    C) टाइटेनियम

    D) लौह

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - थोरियम
    व्याख्या - मोनाजाइट (Monozite) एक लाल-गहरा भूरा रंग का फास्फेट खनिज होता है, जिसमें दुर्लभ मृदा तत्व (Rare earth element) पाये जाते हैं। यह सामान्यत: छोटे क्रिस्टलों के रुप में पाया जाता है जो किसी रेत, मिट्टी या अन्य पत्थरों के मध्य में फैले हुए होते हैं। मोनाजाइट थोरियम, लैन्थनम और सीरियम तत्वों की प्राप्ति के लिये महत्वपूर्ण खनिज हैं। इसमें कुछ मात्रा में यूरेनियम भी उपस्थित होता है। थोरियम और यूरेनियम रेडियोसक्रिय तत्व हैं एवं इनके अल्फा क्षय से मोनाजाइट में हीलियम गैस भी उत्पन्न हो जाती है, जो मोनाजाइट को गर्म करने पर बाहर निकलती है। मोनाजाइट थोरियम लैंथेनम और सीरियम का मिश्रण है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner