Super Exam Economics Poverty as a Challenge / एक चुनौती के रूप में गरीबी Question Bank निर्धनता एवं बेरोजगारी

  • question_answer
    भारत में नगरीय क्षेत्रों में बी.पी.एल. परिवारों की पहचान के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी समिति गठित की गई थी?

    A)  तेंदुलकर समिति        

    B)         सक्सेना समिति

    C)  लकड़वाला समिति

    D)         हाशिम समिति

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर- हाशिम समिति
    व्याख्या-प्रो. एस.आर. हाशिम की अध्यक्षता में शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीबों की पहचान हेतु विशेष समिति का गठन किया गया था, जिसने अपनी रिपोर्ट 2012 में प्रस्तुत की। तीन आधारों पर शहरी गरीबी का विवेचन किया।
    1. आवासीय कमजोरी 
    2. सामाजिक कमजोरी
    3. पेशाजनक कमजोरी


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner