Super Exam Biology Getting to know Plants / पौधों को जानना Question Bank पादप जगत एवं पुष्पीय पादप

  • question_answer
    जल की अधिकतम मात्रा जिसकी पौधों को आवश्यकता होती है वह उसका अवशोषण निम्न के माध्यम से करते हैं:              (UPPCS2007)

    A) भ्रूणीय जोन से            

    B) बढ़त बिन्दु से

    C) दीध्रुवीकरण जोन से     

    D) जड़ों के बालों से

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - जड़ों के बालों से
    व्याख्या - पौधे का जल का अवशोषण अपनी जड़ों के बालों द्वारा भूमि से करते हैं। जड़ों के बालो (root hairs) में एक प्रकार की पतली भित्ति वाली एककोशिकीय संरचनाएं हैं, जो जड़ों के बाहरी भाग एपीडर्मिस से निकली होती हैं।
    टिप्पणी - जड-पौधे का वह भाग जो जमीन के अन्दर  मुलांकुर से विकसित होकर भूमि में प्रवेश करता है तथा प्रकाश के विपरीत जाता है, जड़ या मूल (Root) कहलाता है।
    जड़ का कार्य - यह पौधों को भूमि में स्थिरता प्रदान करती है। जल और घुलित खनिज लवण का अवशोषण करते हैं। अवशोषित जल एवं खनिज लवणों को ऊपर की ओर तने में और पत्ती में संवहन करते हैं। भोज्य पदार्थो का संचयन आदि।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner