Super Exam Biology Getting to know Plants / पौधों को जानना Question Bank पादप जगत एवं पुष्पीय पादप

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन-सा ‘मानव निर्मित’ धान्य है, जो प्रकृति में नहीं पाया जाता है?                                               (UPSC1993 ,UPPCS 2017)

    A) बौना गेहूं   

    B) संकर मक्का

    C) ट्रिटिकेल   

    D) सोयाबीन

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - ट्रिटिकेल
    व्याख्या - ट्रिटिकल मानव निर्मित अनाज या धान्य (ceral) है, जो कि प्रकृति में नहीं पाया गया था लेकिन वैज्ञानिकों ने इस संकर पौधे (Hybrid plant) को प्रयोगशाला में गेहूं (Triticum) तथा रार्इ (Secale) को परस्पर संकरण करने से बनाया जाता है। इस संकरण में गेहूं के मादा तथा रार्इ के नर भाग (परागकण) का उपयोग किया जाता है इसको मुख्यत: पशुओं के चारे के लिए उपयोग किया जाता है। इससे रोटी अच्छी नहीं बनती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner