Super Exam Biology Getting to know Plants / पौधों को जानना Question Bank पादप जगत एवं पुष्पीय पादप

  • question_answer
                    लेग हीमोग्लोबिन पार्इ जाती है                        (UPPCS 2005)

    A) मानव रुधिर में               

    B) खरगोश रुधिर में

    C) लेग्यूम मूल-ग्रन्थियों में

    D)          मुर्गे के रुधिर में

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - लेग्यूम मूल-ग्रन्थियों में।
    व्याख्या-लेग हीमोग्लोबिन लेग्युमिनोसी या फेबेसी कुल के पौधों जैसे अल्फाल्फा, सोयाबीन आदि की मूल-ग्रंथियों में पार्इ जाती है। यह (लेग हीमोग्लोबिन भी) एक ऑक्सीजन वाहक है और लेग्युमिनस पौधों के नाइट्रोजन-स्थिरीकरण रूट नोडल्स में पाया जाने वाला हीम प्रोटीन है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner