Super Exam Chemistry Environmental Chemistry / पर्यावरणीय रसायन Question Bank पर्यावरणीय रसायन

  • question_answer
    जापान के इटार्इ-इटार्इ रोग का कारण था?        (TNPSC 2015)
    1. आर्सेनिक प्रदूषण
    2. सायनाइड प्रदूषण
    3. कैडमियम प्रदूषण
    4. लेड प्रदूषण
    सही विकल्प का चुनाव कीजिए-

    A) 1 और 2

    B) 2 और 3

    C) केवल 3

    D) केवल 4

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर- केवल 3
    व्याख्या- इटार्इ-इटार्इ रोग 1912 से शुरू होने वाले टोयमाप्रीफेक्चर, जापान के बड़े पैमाने पर कैंडमियम विषाक्तता को दिया गया नाम था। ‘‘इटार्इ-इटार्इ रोग’’ शब्द गंभीर दर्द के लिए स्थानीय लोगों द्वारा बनाया गया था। इस बीमारी से ग्रसित लोगों को दर्द रीढ़ और जोड़ों में महसूस किया। कैडमियम विषाक्तता हड्डियों और किडनी के रोगों का कारण भी बन सकती है। जिंजुगावा नदी (Jinzugawa River) में कामीओं का खदान (Komioka River) पर कार्यरत कम्पनी के द्वारा कैडमियम धातु को निष्काषित जल के साथ प्रवाहित किया गया था। इटार्इ-इटार्इ रोग जापान के चार बड़े प्रदूषण रोगों में से प्रमुख है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner