Super Exam Geography Transport and Communication / परिवहन एवं संचार Question Bank परिवहन

  • question_answer
    राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना से संबंधित निम्न कथनों में कौन सही है? सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूटं से कीजिए -      (UPPCS (Mains) 2008)
    1. यह दिल्ली, मुंबर्इ एवं कोलकाता को जोड़ता है।
    2. इसकी कुल लंबार्इ 5,846 किलोमीटर है।
    3. उत्तर-दक्षिण गलियारा श्रीनगर-कन्याकुमारी को जोड़ता है।
    4. पूर्व-पश्चिम गलियारा सिलचर को द्वारका से जोड़ता है।
    कूट:

    A) 1 एवं 2

    B) 2 एवं 3

    C) 1 एवं 4

    D) 2 एवं 4

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - 2 एवं 3
    व्याख्या - राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना (NHDP) राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण द्वारा प्रारंभ की गर्इ योजना है। जिसके तहत 4 लेन वाले राष्ट्रीय राजमागोर्ं को 6 लेन वाले मार्ग में बदलने का वृहद प्रारूप तैयार किया गया है। इसके तहत निम्न दो परियोजनाएं शामिल हैं -
    1. स्वर्णिम चतुर्भुज योजना - इसके तहत देश के चार महानगरों दिल्ली-मुम्बर्इ-कोलकाता-चेन्नर्इ को जोड़ा गया। इसकी कुल लंबार्इ 5846 किमी. हैं।
    2. कॉरीडोर सड़क/गलियारा - इसके तहत उत्तर दक्षिण कोरीडोर में श्रीनगर को कन्याकुमारी से जोड़ा जाएगा तथा पूर्व-पश्चिम कॉरीडोर के अंतर्गत असम के सिलचर को गुजरात के पोरबंदर से जोड़ा जाएगा।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner