Super Exam Biology Sexual Reproduction in Flowering Plant / फूलों के पौधों में यौन प्रजनन Question Bank पुष्पीय पादपों में प्रजनन

  • question_answer
    निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:-                                 (UPPCS 2016)
    कथन : कस्कुटा (अमरबेल) परजीवी आवृत्तबीजी का एक उदाहरण है।
    कारण (R): यह पोषी पौधों की पत्तियों से अपना पोषण प्राप्त करता है।
    नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए:
    कूट:

    A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), की सही व्याख्या है।

    B) तथा दोनों सही हैं, किंतु (R), की सही व्याख्या नहीं है।

    C) गलत है, किंतु (R) सही है।

    D) सही है, किंतु (R) गलत है।

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - सही है, किंतु (R) गलत है।
    व्याख्या - कस्कूटा एक प्रकार की लता है। इसे अमरबेल कहते हैं। यह परजीवी एंजियोस्पर्म पौधे का एक उदाहरण है। यह पीले, पतले-दुबले तने वाला पूर्ण स्तंभ परजीवी (Total Stem Parasite) होता है। जिसमें पत्तियों और क्लोरोफिल का पूर्णत: अभाव होता है। इसका तना पोषक के चारों ओर लिपटकर विभिन्न स्थानों पर परजीवी मूल (Hostorium) निकलकर पोषक के तने के जाइलम तथा फ्लोएम के ऊतकों में प्रवेश कर जाते हैं और वहां से भोजन के साथ खनिज लवण और जल प्राप्त करते हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner