Super Exam Biology Sexual Reproduction in Flowering Plant / फूलों के पौधों में यौन प्रजनन Question Bank पुष्पीय पादपों में प्रजनन

  • question_answer
    निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-                                                   (UPSC 2009)
    1. मौसम्बी के पौधे का प्रवर्द्धन कलम बन्ध (Grafting) तकनीक द्वारा होता है।
    2. चमेली (Jasmine) के पौधे का प्रवर्द्धन दाब तकनीक द्वारा होता है।
    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

    A) केवल 1                    

    B) केवल 2

    C) 1 और 2    

    D)        न तो 1 और न ही 2

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - 1 और 2
    व्याख्या - मौसम्बी के पौधे का प्रवर्द्धन कलमबन्ध तकनीक से किया जाता है, जबकि चमेली के पौधे का प्रवर्द्धन दाब तकनीक द्वारा होता है।
    कलमबन्ध प्रवर्धन - इस विधि में अच्छे विकसित परिपक्व पादपों की शाखाओं पर कुछ कक्षस्थ कलिकाए जरूर होना चाहिए है। शाखा के भूमिगत भाग की पर्व सन्धियों से अपस्थानिक जडे निकलती हैं। इनकी कक्षस्थ कलिकाएं वृद्धि करके नए पादप को जन्म देती करती हैं।
    दाब लगाना (Layering) - इस प्रक्रिया मे पौधों के शाखा को काट कर अलग करते है बल्कि उसे झुकाकर थोड़े से स्थान से छाल को हटाकर या जिºवा (Tongue) की तरह कट बनाकर या ऐसे ही मिट्टी में दबा देते हैं। दबे हुए भाग से जड़ निकल आते हैं तो उसे मातृ पौधे से अलग कर नये पौधे के रूप में विकसित होने दिया जाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner