Super Exam Economics Banking System Question Bank बैंकिंग तंत्र एवं कैशलेस इकोनॉमी

  • question_answer
    लघु अवधि ऋण की अवधि है -

    A) अधिकतम 15 माह     

    B) 2 से 5 वर्ष

    C) 1 से 3 वर्ष

    D)        1 से 2 माह

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर-अधिकतम 15 माह
    व्याख्या-ऋण को लिए गए समय के आधार पर ऋणों को 3 भागों में बाँटा गया है प्रथम लघु अवधि ऋण जिसकी समय सीमा 15 माह से कम होती है तथा फिर मध्यम अवधि ऋण जिसकी समय सीमा 15 माह से लेकर 5 वर्ष तक होती है तथा अंत में 5 वर्ष से अधिक की अवधि वाले ऋण दीर्घ अवधि वाले ऋणों के तहत आते हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner