Super Exam Economics Banking System Question Bank बैंकिंग तंत्र एवं कैशलेस इकोनॉमी

  • question_answer
    निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
    1. भारत में निजी क्षेत्र के बैंकों में भारतीय संप्रवर्तकों के अंश धारण की अधिकतम सीमा पूर्वदत्त पूंजी के 49% तक है।
    2. भारत में निजी क्षेत्र के बैंकों में स्वतः स्वीकृति के दायरे में सभी स्रोतों से 49 तक सीधे विदेशी निवेश की अनुमति है।
    इनमें से कौन-सा कथन सही है/हैं?

    A) केवल 1    

    B)        केवल 2

    C) 1 और 2 दोनों            

    D)        न ही 1 और ही 2

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर-केवल 2
    व्याख्या-ऐसे निजी बैंक जिनको लाइसेंस चाहिए उन्हें आरबीआई अनुसार जारी की गई गाइड लाइन का पालन करना पड़ता है। अतः ऐसी गाइड लाइन के अनुसार लाइसेंस का मिलना संभव है, यह है
    1. निजी बैंक को स्थापना हेतु 200 करोड़ की आरम्भिक न्यूनतम चुकता पूंजी को रखना पड़ता है तथा आरम्भ के पश्चात् शुरुआती तीन वर्षों के भीतर इस पूंजी को बढ़ाकर RS. 300 करोड़ करना पड़ेगा। 2% बैंक की चुकता पूंजी का 40% संप्रवर्तकों का अंशदान होना आवश्यक है।
    3.थम में निजी बैंकों के लिए FDI सीमा 20% थी जो कि फरवरी 2002 में बढ़ाकर 49% आरबीआई द्वारा की गई।
    4. RBI द्वारा किए जाने वाले फेरबदल को दी गई नियत सीमा अवधि अनुसार पालन करना आवश्यक है। नवीनतम बदलाव अनुसार RBI द्वारा RBI को निजी बैंकों के लिए 74% तक निर्धारित किया है। (इसके अंतर्गत स्वचालित निवेश 49% तथा सरकारी स्वीकृति 49% से 74% तक दी गई है)।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner