Super Exam Economics Banking System Question Bank बैंकिंग तंत्र एवं कैशलेस इकोनॉमी

  • question_answer
    27 मार्च 2020 को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में मौद्रिक नीति समिति ने सातवीं द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य 2019-20 जारी की। इसके तहत रेपो रेट में कितने आधार अंकों की कमी की गई

    A) 25                           

    B)        75

    C) 50                           

    D)        65

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर-75
    व्याख्या-27 मार्च, 2020 को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति द्वारा 7वीं द्वि-मासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य 2019-20 जारी किया गया यह मौद्रिक नीति वक्तव्य RBI द्वारा कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में जारी किया गया है। इसके अंतर्गत रेपो दर को 75 आधार अंक कम करके 5.15 से 4.40% करने का निर्णय लिया हैए जबकि रिवर्स रेपो रेट को 90 आधार अंक कम करके 4.90% से 4% किया है। अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के नकद आरक्षित अनुपात को परिवर्तित करते हुए 4% से घटाकर 3% करने का निर्णय लिया है। सभी वाणिज्यिक बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कम्पनियों को 1 मार्च 2020‘ तक की अवधि से बकाया लोन की किस्तों के भुगतान पर अगले 3 महीने की मोहलत देने का निर्णय लिया है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner